हमने अक्सर तुमसे बेहतर नहीं
सिर्फ तुम्हे ही अपनाना चाहा।
हर मोर पर साथ तेरे बिताना चाहा
हंसकर, रोकर, गाकर, सिर्फ सामने तेरे
वो साड़ी पल को साथ निभाना चाहा ।
देखकर तेरी मुस्कान अक्सर झूमना
प्रवाह नहीं मुझे दुनियां के तामासे की
मुझे सिर्फ तुम हक दो तो तुझे चूमना
खुश हूँ तुम तक बस मुझे और नहीं ढूंढना ।
बस डर है मुझे तेरे बदनामी का नही तो मै
अपनी दिल में दबाए वो बात खुल्याम कर दूं ,
दो आजादी तो प्यार का ऐलान सरेआम कर दूं ,
आजीवन तेरे होकर मै अपना जीवन बीता दूं ।
तुम जैसे हो वैसे ही हरदम रहना, चाहो तो संवरना
प्रेम सिर्फ तुझसे है और न मुझे तुझसे कुछ कहना।
पवित्र रिश्तों में बंधक संग हंसना, गाना और झूमना
तुम बेहतर हो, बस मुझे तेरे संग आजीवन रहना।।
अमित कुमार वंशी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें